
REPORT/SHADAB KHAN/SHAHJAHANPUR
यूपी के शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष की अपनी ही रिवाल्वर से अचानक गोली चलने से वह घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में लगी हुई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव की रिवाल्वर से अचानक गोली चल गई जो उनके पैर में जाकर लग गई। जिससे वह घायल हो गए। फौरन ही उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जिला पंचायत अध्यक्ष के गोली लगने की खबर से मेडिकल कॉलेज में पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित तमाम भीड़ जमा हो गई।
पटरी से उतरी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, कोहरे की वजह से हुई मालगाड़ी से टक्कर
वही जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता वीरेंद्र पाल सिंह यादव ने बताया कि अजय का रिवाल्वर गाड़ी में रखा हुआ था। वह रिवाल्वर को अपनी गोट में लगा रहे थे कि अचानक चल गया जिससे वह घायल हो गए।
वही जिला पंचायत अध्यक्ष को ऑपरेशन थियेटर में भर्ती करा दिया गया। डाक्टरों की टीम ने बताया कि उनकी हालत ठीक है।