सोनभद्र में किया गया 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, 4 जुलाई को होगा समापन

Report – Ravi Pandey /Sonbhadra

सोनभद्र में पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में आज चतरा ब्लाक के रामगढ़ में किसान सेवा समिति के निर्देशन में प्रातः 5:00 बजे से 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।यह सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आज 12 जून को से प्रारंभ होकर 4 जुलाई तक चलेगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी काशी प्रांत के अनुसूचित /अनुसूचित जनजाति मोर्चा के उपाध्यक्ष आचार्य शीतला प्रसाद व ग्राम प्रधान  अशोक चंद्रवंशी व विशिष्ट अतिथि के रुप में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी विरेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।

योग शिविर का उद्घाटन

सोनभद्र में विश्व योग दिवस की तैयारी को लेकर रामगढ़ में 25 दिवसीय सह योग शयोग शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व गायत्री मंत्र के साथ हुआ। इसके पश्चात उपस्थित योग शिक्षकों द्वारा प्राणायाम, कपालभाती ,अनुलोम विलोम, भस्त्रिका प्राणयाम, सिंहनाद और हास्य योग कराया गया और योग प्रशिक्षकों द्वारा योग की विस्तृत जानकारी दी गई।

बताते चले की पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वाधान में आज चतरा ब्लाक के रामगढ़ में किसान सेवा समिति के निर्देशन में प्रातः 5:00 बजे से 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी काशी प्रांत के अनुसूचित/अनुसूचित जनजाति मोर्चा के उपाध्यक्ष आचार्य शीतला प्रसाद,अशोक चंद्र वंशी ग्राम प्रधान पन्नूगंज व विशिष्ट अतिथि के रुप में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी प्रकाश त्रिपाठी व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी विरेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।

योग शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व गायत्री मंत्र के साथ हुआ है। इसके पश्चात योग शिक्षकों द्वारा योग कराया गया और लोगों को योग की विस्तृत जानकारी दी गई।

उन्नाव में बेख़ौफ़ हुए भूमाफिया, जमीनी विवाद के चलते युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

इस दौरान उपस्थित भारत भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी विरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पतंजलि किसान सेवा समिति की तरफ से 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन चतरा ब्लाक के शहजादा इंटर कॉलेज रामगढ़ में किया गया है, जो 25 दिनों तक चलेगा। इससे जो शिक्षक तैयार होंगे वे देश, राष्ट्र, समाज, परिवार को सब को स्वस्थ करने के लिए यह अभियान है। पूरे जनपद में तहसील ब्लाक में 21 जून विश्व योग दिवस की तैयारी चल रही है। और भव्य रूप से मनाया जाएगा।

वही मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी काशी प्रांत के उपाध्यक्ष ने बताया कि आज पतंजलि योग समिति की तरफ से 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जो 1 महीने तक चलने वाला है 1 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाना है रूप देने के लिए आज या योग शिविर लगाया जा रहा है।

LIVE TV