फर्रुखाबाद जनपद में दिनोंदिन बढ़ रहा लूट और सट्टा का कारोबार, पुलिस नहीं लगा पा रही लगाम

STORY BY- दिलीप कटियार/FARRUKHABAD

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में  लूट, सट्टा व बीच बाजार में पुलिस की गुंडई दिखाना आम बात हो गई है। चुनाव होने के बाद पुलिस अभी आराम कर रही है, पुलिस अधिकारी आपराधिक घटनाओं को रोकने में लगातार असफल साबित हो रहे  हैं.

पुलिस पर यह सवालिया निशान हम नहीं उठा रहे, बल्कि पिछले 48 घंटे के दौरान कैमरे में कैद हुई घटनाएं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रही हैं। जिसमे पुलिस की नाकामी की कहानिया चीख चीख कर कह रही है।

सट्टे का कारोबार

पुलिस की नाक  के नीचे कोतवाली से चंद कदमो दूर सट्टा कारोवार सरेआम चल रहा है जिससे रोकने वाला कोई नहीं है। आप तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते है. जिस जगह मिडिया के कैमरे पहुंच जाते है।

दरवेश यादव हत्या केस में फूटा वकीलों का गुस्सा, आज वकीलों 22 जिलों में हड़ताल

पुलिस क्यों नहीं पहुंच पाती। इस बात से यही अंदजा लगाया जा सकता है क्या पुलिस की मिली भगत से चल रहा अबैध सट्टे का खेल ? इस समय क्रिकेट वल्ड कप चल रहा है जिससे मैचों के दौरान सट्टा लगाने वालो के लिए दुकाने सजाई गयी है।

आपको बताते चले दो दिन पहले सैनिक के घर पांच बदमाशों ने छत पर लेटी सैनिक की पत्नी को  मारपीट कर मरणासन्न कर दिया और करीब साढ़े तीन लाख का माल लूटकर फरार हो गएथे

LIVE TV