फर्जी नेता गिरफ्तारी मामलः वकीलों ने किया एसएसपी कार्यालय का घेराव।

नोएडा :-देश में नेताओ का काम आम जनता और समाज की सेवा करना होता है नाकि आम जनता पर रॉब झड़ना। आज सुबह फर्जी नेता गिरफ्तारी मामले में वकीलों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया और एसएसपी को ज्ञापन सौपा, आपको बता दे फर्जी नेता अजय यादव के भाई अमित यादव ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाते हुए ।

अमित यादव ने कहा मेरे बही अजय यादव को फ़र्ज़ी तरीके से गिरफ्तार किया है जबकि हाई कोर्ट ने एक मामले में गवाह होने के चलते गनर रखने का आदेश दिया था। वही वकीलों का कहना है पुलिस ने अजय यादव को फ़र्ज़ी तरीका से गिरफ्तरा किया है जिसके खिलाफ ज्ञापन सौपा गया है।

आपको बता दे तस्वीरो में दिखने वाला इस युवक का नाम अजय यादव है जो फ़र्ज़ी तरीके से गनर और फारच्यूनर कार ले कर चलता था और आम जनता के बीच अपना रॉब झाड़ उन्हें डराता धमकाता, लोगो को परेशान करता था।

जब सीओ द्वारा जाँच कराने पर धोखा धड़ी के तथ्य सामने आये थे,जिसके चलते पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर लिया था। फ़र्ज़ी नेता के पास से पुलिस ने एक चोरी की फारच्यूनर गाड़ी जिसपर सांसद लिखा हुआ और फ़र्ज़ी दस्तावेज वरामद किये। गाड़ी भी किसी दूसरे नंबर की थी।फर्जी गनर मामले में शिकायतकर्ता प्रियंका के पति से पैसे के लेनदेन का चल रहा है विवाद, पैसों के विवाद में दबाब बनाने के लिये दी गयी शिकायत, बीते दिनों थाना सेक्टर 49 पुलिस ने गिरफ्तार किया था फर्जी नेता अजय यादव। पुलिस अभी पूरे मामले की जाँच कर रही है।

एसएसपी ऑफिस का आज वकीलों ने बड़ी तादात में घेराव किया। वकीलों का कहना है उनके मुवक्किल अजय यादव के खिलाफ फ़र्ज़ी एफआरआई हुई है मंत्री अमित यादव के बड़े भाई अजय यादय है और इनका एक फॅमिली विवाद है जिसमे इनके मामा मामी की मर्डर हुआ था जिसमे इनको दोषी बनाया गया था जिसके कारन हाई कोर्ट द्वारा इनको गनर मिले थे।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा गौवंशों से भरा ट्रक, अवैध कटान के लिए…

हाईकोर्ट के ऑर्डर के अनुसार एसएसपी, डीएम और एलआईयू 2011, उस समय में कार्यरत अधिकारियो ने अजय यादव को गनर दिलाये थे। वही वकीलों का कहना है एसएसपी ने हमें अस्वासन दिया है हाई कोर्ट का पालन किया जायेगा क्योकि जो गनर थे उनको हटाने के लिए एक याचिका पहले ही पड़ी थी। जो डीबाय चंद्रचूड के कोर्ट में थी, जिसे उन्होंने आगे बढ़या था। अजय यादव पर मर्डर का मुक्कदमा आज भी चल रहा है।

LIVE TV