फराह ने इस एक्टर की बेटी को दी डीएनए टेस्ट करवाने की मुफ्त सलाह

फराह खानमुंबई : फेमस डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने चंकी पांडे की बेटी से ऐसा कुछ कह दिया है, जो शायद उन्हें अच्छा ना लगे. स्टार किड्स के चर्चे हर जगह हो रहे हैं. इस लिस्ट में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे का नाम भी शामिल हो गया है.

इन दिनों अनन्या भी सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में अनन्या की तस्वीरें वायरल हुई थी. इन तस्वीरों में सुहाना के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें : देखें: फिल्म शुभ मंगल सावधान का नया गाना ‘लड्डू’

फराह अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए फेमस हैं. लेकिन इस बार फराह ने हद ही कर दी. फराह ने चंकी की बेटी को कहा है कि वो अपना डीएनए टेस्ट कराए.

दरअसल अनन्या ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह खूबसूरत लग रही हैं. इस तस्वीर फराह ने कमेंट कर डाला कि वो अपना डीएनए टेस्ट कराएं क्योंकि वो चंकी की बेटी होने के बावजूद बहुत प्यारी है.

यह भी पढ़ें : तमिल सुपरस्टार विजय ने दी नेगेटिव चीजों से दूर रहने की सलाह

फराह ने शायद ऐसा इसलिए लिखा क्योंकि चंकी के लुक्स एवरेज हैं और वो शक्ल से बहुत मसखरे लगते हैं. वैसे तो चंकी और फराह अच्छे दोस्त हैं. अब आने वाला समय बताएगा कि चंकी को फराह का ये कमेंट अच्छा लगा या बुरा.

 

LIVE TV