तमिल सुपरस्टार विजय ने दी नेगेटिव चीजों से दूर रहने की सलाह

सुपरस्टार विजयचेन्नई | अपनी आगामी फिल्म ‘मर्सल’ की शूटिंग में व्यस्त तमिल सुपरस्टार विजय ने अपने प्रशंसकों से जीवन की सभी नकारात्मकताओं को नजरअंदाज करने की अपील की है। फिल्म ‘मर्सल’ के ऑडियो लांच के मौके पर यहां रविवार को विजय ने अपने प्रशसंकों से नकारात्मकताओं को नजरअंदाज करने को कहा।

विजय ने यहां संवाददाताओं को बताया, “मुझसे हमेशा पूछा जाता है कि नकारात्मकता से कैसे निपटा जाए.. बस इसे नजरअंदाज करें। हमारा जीवन काफी बेहतर हो जाएगा।”

यह भी पढ़ें : ग्लैमरस अवतार में नरगिस फाखरी हो जाती हैं नर्वस

अपने प्रशंसकों को अपना ‘सबकुछ’ मानने वाले अभिनेता ने उनसे कहा, “दो चीजें किसी के भाग्य का फैसला करती हैं, जब किसी के पास कुछ नहीं होता है तो उसका दृढ़ निश्चय और जब किसी के पास सबकुछ होता है तो उसका रवैया।”

यह आयोजन विजय के फिल्मी करियर और ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर.रहमान के संगीत करियर के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर रखा गया था, जिन्होंने ‘मर्सल’ में संगीत दिया है।

यह भी पढ़ें : टॉयलेट… ‘चमकाकर’ भूले निर्माता, असली ‘हीरो’ को नहीं मिला हक

रहमान ने दर्शकों के लिए लाइव प्रस्तुति भी दी।

रहमान ने कार्यक्रम में हजारों प्रशंसकों से मुखातिब होते हुए कहा, “मुझे यकीन नहीं होता कि 25 साल पूरे हो गए हैं। मुझे अब भी अपने पहले साल जैसा लगता है। मैं एक पूरी तरह से नई पीढ़ी के लिए संगीत देने को लेकर रोमांचित हूं।”

एटली निर्देशित फिल्म में काजल अग्रवाल, सामंथा रुथ प्रभु, नित्या मेनन और एसजे सूर्या भी हैं।

LIVE TV