देखें: फिल्म शुभ मंगल सावधान का नया गाना ‘लड्डू’
मुंबई। फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ का नया गाना लड्डू लॉन्च हुआ है। लड्डू फिल्म शुभ मंगल सावधान का तीसरा गाना है। इससे पहले फिल्म के दो गाने लॉन्च हो चुके हैं।
नया गाना लड्डू काफी अच्छा है। इस गाने के हल्के फुल्के बोल ट्रेलर में भी सुनने को मिले थे। इस गाने के अलावा फिल्म के दो गाने ‘रॉकेट सैयां’ और ‘कान्हा’ लॉन्च हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: प्रेगनेंट ईशा देओल कर रहीं दूसरी शादी
गानों के अलावा फिल्म का पोस्टर, टीजर और ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। शुभ मंगल सावधान का टीजर और ट्रेलर दर्शकों के बीच खासा पसंद किया गया है।
फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है। ट्रेलर में मजेदार डायलॉड सुनने को मिले हैं। ट्रेलर लॉन्च के कुछ दिनों बाद फिल्म के डायलॉग प्रोमो भी लॉन्च हुए थे।
पहले गाने के बोल फिल्म के ट्रेलर में सुनने को मिले थे। फिल्म का ट्रेलर हंसने के कई मौके देता है।
यह भी पढें: बर्फी के बाद नए पार्टनर के साथ ‘लड्डू’ खिलाएंगे आयुष्मान
फिल्म शुभ मंगल सावधान सिर्फ एक टिपिकल लव स्टोरी नहीं है। इसमें एक अलग मुद्दे को उठाया गया है। भूमि और आयुष्मान की जोड़ी इस फिल्म से दूसरी बार पर्दे पर नजर आने वाली है।
इससे पहले आयुष्मान और भूमि अपनी पर्दे पर साथ नजर आ चुके हैं। आनंद एल राय द्वारा प्रोड्यूस फिल्म शुभ मंगल सावधान का डायरेक्शन आर एस प्रसन्ना ने किया है।
भूमि ने अपने करियर की पहली फिल्म आयुष्मान के अपोजिट की थी। अब उनके करियर की तीसरी फिल्म शुभ मंगल सावधान भी आयुष्मान के साथ है। फिल्म शुभ मंगल सावधान 1 सितंबर को पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
Kaun kehte laddoo sweet होते हैं, kabhi shaadi के laddoo kha कर dekhe हैं| #LaddooSong out now https://t.co/tFNVvk3lYQ @ayushmannk @psbhumi pic.twitter.com/XmRmGTsYHr
— Eros Now (@ErosNow) August 22, 2017
Mudit jabse hum mile hai na tabse Is dil ke laddoo batt gaye ❤ #LaddooSong out on @ErosNow! @ayushmannk https://t.co/ZrjsVBQRsg
— bhumi pednekar (@psbhumi) August 22, 2017