श्रद्धा की वजह से टूटा 16 साल का रिश्ता

फरहान और अधुनामुंबई : फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधुना भबानी के अलग होने की खबरें काफी चर्चा में रह चुकी हैं. अब एक बार फिर से फरहान और अधुना का रिश्ता लाइमलाइट में बना हुआ है. नवंबर 2016 में फरहान और अधुना ने कोर्ट में अपनी तलाक की अर्जी डाली थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. अब दोनों ऑफिशियली अलग हो गए हैं.

अधुना पेशे से एक हेयर स्टाइलिस्ट हैं. अब दोनों अलग हो गए हैं. तलाक की अर्जी को बांद्रा फैमिली कोर्ट ने इस सोमवार मंजूर कर लिया है. फैमिली कोर्ट के आदेश के अनुसार दोनों बेटियां अधुना के साथ ही रहेंगी. फरहान के पास पूरा हक है कि वह कभी भी दोनों बेटियों से मिल सकते हैं.

दोनों ने अपने 16 साल पुराने रिश्ते को तोड़ दिया है. इन दोनों की पहली मुलाकात दिल चाहता है के सेट पर हुई थी. बतौर डायरेक्टर यह फरहान की पहली फिल्म थी. दोनों ने तीन साल डेटिंग की. उसके बाद दोनों ने शादी कर ली. फरहान और अधुना की दो बेटियां शाक्या और अकीरा हैं.

खबरों के मुताबिक, 16 साल से साथ खुश रह रहे अधुना और फरहान के तलाक की वजह श्रद्धा कपूर हैं. फरहान और श्रद्धा की बढ़ती दोस्ती अधुना को पसंद नहीं थी, जिस वजह से फरहान और अधुना ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला लिया.

LIVE TV