पढ़ाई को और मजेदार बनाएगा ये ऐप, खेल-खेल में सबकुछ सीखेंगे बच्चे…

नई दिल्ली। स्टूडेंट के साथ अक्सर ऐसा होता है कि उन्हें टीचर जो भी पढ़ता है वो आसानी से नहीं समझ पाते हैं और शिक्षक से पूछने पर भी कतराते है।

Snapworks

इसी को ध्यान में रखते हुए एंड्राइड डेवलपर कंपनी Snapworks ने एक ऐप लांच किया है। जिसका नाम ‘स्नैप होमवर्क’ है। इसे एंड्राइड प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

यह एक ऐसा होमवर्क ऐप है जहां, शिक्षक, छात्र और उनके अभिभावक शिक्षण सामग्री में योगदान दे सकते हैं और इससे सभी लाभ उठा सकते हैं। स्कूल में जो भी पढ़ाया गया है, उसे वह घर पर आकर देख सकते हैं।

Snapworks का मानना है कि पढ़ने, जानने, सीखने और सिखाने का सिलसिला क्लासरूम तक सीमित नहीं होना चाहिए। लिहाजा कक्षा में शिक्षक जो पढ़ाते हैं, उसे स्नैप होमवर्क ऐप पर चित्रों के जरिये आसान और दिलचस्प तरीके से समझाया जाता है।

अब स्नैप होमवर्क ऐप ने छात्रों की सहूलियत के लिए गेमिंग के जरिये किसी टॉपिक को समझाने की शुरुआत की है। यानी इस डिजिटल प्लैटफॉर्म पर शिक्षक अपने छात्रों को समझाने के लिए पारंपरिक तरीकों से इतर गेमिंग का सहारा ले रहे हैं।

यह तरीका छात्रों को काफी पसंद भी आ रहा है। इसके जरिये ज्ञान बांटने वाले शिक्षको को ना केवल प्रसिद्धि मिल रही है, बल्कि उन्हें यहां रैंकिंग और क्लैपिंग भी मिलती है, जिससे वह गूगल में रैंक करते हैं।

केंद्र के खिलाफ 30 जनवरी से अन्ना हजारे करेंगे आमरण अनशन, रखेंगे ये मांगे

खास बात यह है कि यह ऐप बिल्कुल फ्री है और यहां किसी भी कक्षा के छात्र योग्य शिक्षकों की मदद से अपना डाउट क्लीयर कर सकते हैं।

बता दे कि इस तरह के एप का इस्तेमाल पश्चिमी देशों के सकूलों में बड़े पैमाने पर किया जाता है। अब भारत में भी आधुनिकता के साथ इसका इस्तेमाल हो रहा है।

LIVE TV