प्रोड्यूसर बनी तापसी पन्नु , लॉन्च किया अपना फिल्म प्रोडक्शन

बॉलीवुड के एक्ट्रेस तापसी पन्नु अब एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनने जा रही है। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस को लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम है “आउटसाइडर्स फिल्म”। अपने प्रोडक्शन हाउस के लॉन्च से एक्साइटिड तापसी ने कहा, मैं इस नए सफर पर निकलने और अपने प्रोडक्शन हाउस ‘आउटसाइडर्स फिल्म्स’ के सहारे सिनेमा के प्रति अपने प्यार में विविधता लाने को लेकर एक्साइटिड हूं। मैं हमेशा ही प्रोडक्शन हाउस खोलने के सोचती थी। अपने 11 साल के करियर में मुझे दर्शकों और इंडस्ट्री का बहुत सपोर्ट और प्यार मिला है।

Taapsee Pannu announces her Production House, calls it Outsiders Films |  Bollywood - Hindustan Times

तापसी ने अपने प्रोडक्शन हाउस के बारे में बताया कि प्रांजल और मेरा बैकग्राउंड बड़ा साधारण रहा है इसीलिए ‘आउटसाइडर्स फिल्म्स’ नाम हमें पसंद आया था। हमारा उद्देश्य है कि हम सोद्देश्य, मनोरंजक और गुणवत्तापूर्ण कंटेंट वाली फिल्में प्रोड्यूस करें। वहीं प्रांजल खंढडिया का कहना है, ठोस पार्टनरशिप करने के लिए दोनों लोगों के बीच ढेर सारी समानताएं होने के साथ-साथ मतभिन्नता भी जरूरी है, इसी बिंदु पर हमारी साझेदारी इतनी दिलचस्प हो गई है।

Taapsee Pannu Latest Actress To Turn Producer With 'Outsiders Films', Calls  It 'payback'
LIVE TV