प्रेम विवाह कर प्रेमी युगल ने पुलिस से लगायी सुरक्षा की गुहार
रिपोर्ट – अनिल वर्मा
लक्सर: हरिद्वार के एक ही समुदाय से प्रेमी युगल ने घर से 4 दिन पहले भाग कर शादी कर ली थी जिसको लेकर दोनों प्रेमी युगल दहशत में थे|
आप को बता दे लक्सर के सुल्तानपुर की रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती ने अपनी मर्जी से गांव के ही एक युवक मुकीम अहमद से शादी कर ली थी और शादी का पंजीकरण भी लक्सर कोर्ट में उसी दिन करा दिया गया था।
महिला का कहना है कि उसके घर वाले उसकी शादी से नाखुश है जिनमें उसके पिता जफर व बहनोई फुरकान उससे व उसके शौहर मुकीम से रंजिश रखते आ रहे हैं और वह हम दोनों की हत्या कर देना चाहते हैं।
महिला ने अपने पिता व अपने बहनोई पर आरोप लगाया है कि वह उसे तरह-तरह की यातनाएं देते रहे हैं और उसकी शादी किसी अधेड़ उम्र के व्यक्ति से करना चाहते थे महिला का कहना है की गांव के ही मुकीम अहमद से उसका पिछले 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था|
धवन ने किया दावा: इन वजहों से मिलेगी वर्ल्ड कप टीम में जगह|
जिससे उसके पिता जफर हसन व बहनोई फुरकान नाखुश थे महिला का कहना है की हमारे खिलाफ किसी भी थाने या चौकी में कोई मामला दर्ज नहीं है लेकिन मेरा बहनोई फुरकान हमे पुलिस का भय दिखाकर घर बुलाकर अपने सम्मान के लिए हमारी हत्या करना चाहता है।
चारों तरफ रास्ता घिरा देख महिला अपनी और अपने शौहर की रक्षा के लिए लक्सर पुलिस के पास आई|महिला ने लक्सर कोतवाल विरेंद्र सिंह नेगी से तहरीर देकर अपने पिता जफर हसन व बहनोई फुरकान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है|
लक्सर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने महिला को जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।