धवन ने किया दावा: इन वजहों से मिलेगी वर्ल्ड कप टीम में जगह|

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने उम्मीद जताई है कि चयनकर्ता उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जरूर स्थान देंगे| वर्ल्ड कप- 2019 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान 15 अप्रैल को किया जाएगा|

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) का आगाज 30 मई को होगा| इस बार मेजबानी का जिम्मा इंग्लैंड और वेल्स का है|

वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा से 6 दिन पहले 33 साल के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने इंडिया टुडे से कहा कि भारत वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार है|

‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन ने कहा कि टीम इंडिया में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का सही मिश्रण है| उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को शांत रखकर टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन पर फोकस करूंगा| मैं बिल्कुल तरोताजा महसूस कर रहा हूं|’

महिलाओं को भूखा रख बनाती थी ये एक्ट्रेस ‘सेक्स स्लेव’!

शिखर धवन ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी रखते हुए कहा, ‘मैंने आईसीसी टूर्नामेंट्स में हमेशा ही अच्छा किया है और इस बार भी ऐसा ही रहेगा|’

गौरतलब है कि शिखर धवन ने अपने करियर के दौरान 2015 के वर्ल्ड कप में 51.50 की औसत से 412 रन बनाए, जिसमें उनके दो शतक शामिल रहे| ICC Champions Trophy (2013-2017) में भी धवन का जोरदार प्रदर्शन रहा| उन्होंने 77.88 की औसत से तीन शतकों के साथ 701 रन बनाए|

मौजूदा आईपीएल की बात करें, शिखर धवन अपनी लय में नहीं हैं| उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए अब तक 6 पारियों में 152 रन ही बनाए हैं| उनके खाते में एक ही अर्धशतक है|

दूसरी तरफ 21 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि विश्व कप में चयन सपने के सच होने जैसा होगा| पंत ने कहा, ‘भारत के लिए मैच जीतना चाहता हूं और अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाना चाहता हूं| साथ ही गेम फिनिश करने की ख्वाहिश रखता हूं|’

LIVE TV