इस विवाद पर ब्वॉयज हॉस्टल में प्रेमी- प्रेमिका की हत्या की गई, जानें क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट- अमर सदाना

छत्तीसगढ़। सरकंडा राजस्व कॉलोनी स्थित ब्वॉयज हॉस्टल में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी। बेहरहमी से चाकू से गोद-गोद कर हत्या करने के बाद हत्यारा प्रेमी ट्रेन में बैठकर फरार होगया। इससे पहले उसने रेलवे स्टेशन पर अपने एक दोस्त से 500 रुपए उधर भी लिया और उसको बताया कि प्रेमिका की हत्या किस तरह से की गई है। दोस्त ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इससे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे को सील कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी का मोबाइल बंद आ रहा है। हत्या के करणों का खुलासा नहीं हुआ है।

प्रेमी- प्रेमिका

पुलिस के अनुसार कोनी निवासी कृष्णा उर्फ डब्बू तिवारी कार वॉश का काम करत था। करीब दो महीने पहले कृष्णा को उसके परिवार ने घर से निकाल दिया था। तब से वह राजस्व कॉलोनी में सी-9 स्थित ब्वॉयज हॉस्टल में किरावे से रह रहा था। कृष्णा का शबरीमाता नवीन कन्या महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा प्रियंका श्रीवास (20) से प्रेम प्रसंग था।

प्रियंका नारियल कोठी दयालबंद स्थित मौसा के घर में रहती थी। पिछले कुछ दिनों से अपने घर बिल्हा चली गयी थी। बुधवार सुबह वह मौसा के घर आई और दोपहर ।2 बजे कृष्ण के रूम में पहुंची। यहाँ कृष्णा ने बिस्तर पर प्रियंका के सिर पर वजनदार सामान मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

क्या सारा की वजह से कैंसिल किया कार्तिक ने कटरीना के साथ एक इवेंट में जाना?

सूत्रों के अनुसार प्रियंका और कृष्णा के बीच पिछले । साल से प्रेम प्रसंग था। इसकी जानकारी प्रियंका के रिश्तेदारों ने पुलिस को दी। प्रियंका और कृष्णा मे ि कभी विवाद नहीं रहा। वहीं इसी हॉस्टल में रह रहे। गुरुघासीदास सेंद्रल यूनिवर्सिटी के 2 छात्रों ने बताया कि कृष्णा के रूम में पिछले ।

महीने में करीब 5- 6 बार उठोंने प्रियंका को आते-जाते देखा था। कृष्णा के रूम में उसके करीब 4-5 मित्रों का भी आना-जाना लगा रहता था। अब पुलिस कृष्णा के रूम में आने वालों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। घटनास्थल की देर रात तक जांच जारी है। गुरुवार को एफएसएल टीमजांच करेगी। रायपुर पुलिस को सूचन दे दी गई है।।

स्टेशन में दोस्त ने खून देखकर पूछा तो खोला राज खून से लथपथ कृष्णा रेलवे के पहुंचा। वहां उसे उसका स्त अनुराग मानिकपुरी (30) मिला। आरोपी ने दोस्त से एक हजार रुपए मांगे। दोस्त ने 500 रुपए दिए और कायड़ों में खून लगे होने का कारण पूछा। तब आरोपी ने उसे प्रियंका की हत्या करने की जानकारी दी और रावपुर की ओर जा रही साउथ बिहार एक्सप्रेस में बैठकर फरार हो गया। अनुराग ने तुरंत यह जानकारी पुलिस को दी, तब पुलिस मौके पर पहुंची।

UNICEF ने प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट में दिया बयान, कहा- निजी विचार रखने का अधिकार है उन्हें

इस वक्त बंद है मोबाइल फोन अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी कृष्णा तिवारी मैं फोन बंद कर दिया इस वक्त भी आरोपी का मोबाइल लोकेशन पता नहीं चल पा रहा है क्योंकि उसने अपने फोन को फोन नहीं किया पुलिस सीसीटीवी कैमरे और दूसरे क्लू से गिरे जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि दारू की आखिर कहां फरार हुआ है।

 

 

 

LIVE TV