UNICEF ने प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट में दिया बयान, कहा- निजी विचार रखने का अधिकार है उन्हें

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आए दिन सुर्खियों में रहतीं हैं. कभी अपनी नीजी जिंदगी को लेकर तो कभी अपने रील लाइफ को लेकर. इस बार उनपर पाकिस्तान ने निशाना साधा है. पाकिस्तान UNICEF  पर प्रियंका चोपड़ा को यूएन की गुडविल एंबेसडर फॉर पीस के पद से हटाने की मांग कर रहा है. इस मामले में बॉलीवुड से कई सिलेब्रिटीज जैसे कंगना रनौत, जावेद अख्तर और आयुष्मान खुराना प्रियंका के सपोर्ट में आए हैं. अब UNICEF के प्रवक्ता ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है.

priyanka chopra

 

UNICEF के प्रवक्ता Stephane Dujarric ने कहा- ‘”जब यूनिसेफ के गुडविल एंबेसडर्स अपनी व्यक्तिगत क्षमता में बोलते हैं, तो वे उन मुद्दों के बारे में बोलने का अधिकार रखते हैं जो उनकी रुचि और चिंता से जुड़े होते हैं. उनके निजी विचार और एक्शन यूनिसेफ को प्रभावित नहीं करते हैं. जब वे यूनिसेफ की तरफ से बोलते हैं तब हम उनसे उम्मीद करते हैं कि वे यूनिसेफ की निष्पक्ष नीति पर अडिग रहे.”

अमेठी में पुल टूटने से जोखिम में पड़ी गाँव वालों की जान, प्रशासन को नहीं कोई खबर

उन्होंने यूनिसेफ के गुडविल एंबेसडर्स के रोल के बारे में बताते हुए कहा- ”यूनिसेफ के गुडविल एंबेसडर वे अहम लोग हैं जो अपना समय और अपनी पब्लिक प्रोफाइल का बच्चों के अधिकारों को प्रमोट करने के लिए वॉलंटियर करते हैं.”

 

ये सारा विवाद हाल ही में तब शुरू हुआ जब एक इवेंट में पाकिस्तान की एक महिला ने प्रियंका चोपड़ा पर बालाकोट में भारत की एयरस्ट्राइक पर रिएक्ट करने की वजह से सवाल उठाए. इसके बाद पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री डॉक्टर शिरीन एम मजारी ने यूनिसेफ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को खत भी लिखा. खत में यूएन की गुडविल एंबेसडर फॉर पीस के पद के लिहाज से प्रियंका के स्टैंड की आलोचना की गई. दरअसल, बालाकोट एयरस्ट्राइक पर प्रियंका ने ट्वीट कर जय हिंद लिखते हुए तिरंगे का इमोजी बनाया था. एक्ट्रेस के इसी ट्वीट से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.

आजमगढ़ जिले में गैंगवार से पुलिस महकमे में हडकंप, बदमाशों ने मारी हिस्ट्रीशीटर मुनीब यादव को गोली

क्या लिखा था लेटर में?

शिरीन एम मजारी ने यूनिसेफ को भेजे खत में लिखा- ”प्रियंका ने सार्वजनिक तौर पर भारत सरकार की मौजूदा स्थिति को एंडोर्स किया है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने भारत के रक्षा मंत्री द्वारा पाकिस्तान को दी गई न्यूक्लियर की धमकी का सपोर्ट किया है. ये सभी शांति और सद्भाव के सिद्धांतों के खिलाफ है. कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय संधियों का उल्लंघन करने को लेकर मोदी सरकार को प्रियंका समर्थन दे रही हैं. ये सब प्रियंका को यूएन में दिए गए पद पर उनकी विश्वसनीयता को कम करता है. अगर प्रियंका को जल्द से जल्द पद से नहीं हटाया गया तो ये वैश्विक स्तर पर यूएन गुडविल एंबेसडर को ही हास्यास्पद बना देगा.”

LIVE TV