प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा ने मैगजीन के लिए करवाया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें हो रहीं वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द मां बनने वाली है और हाल ही में उन्होंने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया हैl अब उस मैगजीन के कवर पेज को जारी कर दिया गया हैl इसमें अनुष्का शर्मा को बेबी बंप के साथ देखा जा सकता हैl इसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान की अपनी जर्नी के बारे में भी बताया हैl साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि किस प्रकार उनके दोस्तों ने उनकी सहायता की है|
अनुष्का शर्मा ने मैगजीन का कवर इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, ‘अपने लिए शेयर कर रही हूं, जीवन भर के लिएl वॉग इंडिया यह करने में मजा आयाl’ फोटो में अनुष्का शर्मा एक ब्रालेट पहने नजर आ रही हैl साथ ही उन्होंने एक क्रीम कलर का कोट भी पहन रखा हैl वॉग मैगजीन से बात करते हुए अनुष्का शर्मा ने कहा है कि लॉकडाउन में गर्भवती होना सुखद रहाl इसके चलते उनके पति और क्रिकेटर विराट कोहली उनके साथ रहे और किसी को यह पता भी नहीं चला कि वह गर्भवती है, क्योंकि वह घर में ही थी |
अनुष्का कहती है, ‘मैंने अपना वीडियो बंद कर दिया और अपने भाई करनेश को मैसेज किया जो कि कॉल में था और उन्हें 10 मिनट रुकने के लिए कहाl अगर मैं स्टूडियो में होती तो यह बात सभी को पता चल जातीl’ अनुष्का ने यह भी कहा कि वह व्यस्त रहती थी और दोनों ने अपने बेबी के लिए जेंडर न्यूट्रल नर्सरी बनाई हैl अनुष्का ने कहा, ‘मैं नहीं मानता कि लड़कों को ब्लू और लड़कियों को पिंक पहनना चाहिएl हमारी नर्सरी में सभी कलर हैl