प्रियंका-निक ने शादी से अपनी खुशी को 10 में से दिए इतने अंक

मुंबई | अमेरिकी गायक निक जोनस के साथ ‘परी कथा’ जैसी शादी करके अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बेहद खुश हैं।  ताज पेलेस होटल में मंगलवार रात शादी के रिसेप्शन में प्रियंका से जब यह पूछा गया कि अपनी खुशी को वह 1 से 10 के पैमाने पर कितने अंक देंगी, प्रियंका ने आईएएनएस से कहा, “मैं अपनी खुशी को 12 अंक दूंगी।”

Priyanka Chopra and Nick Jonas

अगस्त में प्रियंका के साथ अपना रोका करने से लेकर भारतीय परंपराओं को पूरे दिल से निभाने वाले निक ने कहा, “मैं भारतीय शादियों का प्रशंसक हूं।”एक सप्ताह के जश्न के बावजूद नव-विवाहितजोड़े के चेहरे पर थकान नजर नहीं आई।

प्रियंका ने इस पर आईएएनएस से कहा, “यह जश्न मनाने का वक्त है, थकान का नहीं।”जोधपुर के शाही उम्मेद भवन में उनकी शादी का तीन-दिवसीय कार्यक्रम चला, जहां क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज दोनों से उनकी शादी संपन्न हुई।

ग्लैमरस, बेबाक,बिंदास अभिनेत्री तनुजा की बेटी काजोल ने शेयर की ये तस्वीरें

मालूम हो कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1-2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन में क्रिश्चियन और हिंदू रस्मों से शादी की. इस ग्रैंड वेडिंग की ऑफिशियल तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं. एक्ट्रेस की शादी में विदेशी मेहमानों ने भी जमकर एंजॉय किया. खबर है कि दिल्ली रिसेप्शन के बाद कपल 15 या 16 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्शन देगा. जहां बॉलीवुड सितारे शिरकत करेंगे.

LIVE TV