
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड सिंगर निक जोनस की लैविश शादी की चर्चा कई दिनों तक दुनियाभर में रही। अब निक जोनस के बड़े भाई जो जोनस ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी टर्नर के साथ लॉस एंजिलिस में गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। जो और सोफी ने अपने फैंस को यह सरप्राइज देकर चौंका दिया है।

बता दें की जो और सोफी की शादी की खबर से ज्यादा लोग सोफी की वेडिंग ड्रेस को देखकर हैरान रह गए। दरअसल, आमतौर पर लड़कियां अपनी वेडिंग ड्रेस को लेकर काफी उत्साहित रहती हैं।
वहीं वेडिंग ड्रेस के लिए वह अपना बजट पूरी पार्टी के खर्चे से अलग निकाल कर रखती हैं। वेडिंग ड्रेस के लिए लड़किया एक से एक महंगी साड़ी, लहंगे से लेकर गाउन खरीदती हैं। बात करें सोफी की वेडिंग ड्रेस की चो उन्होंने कोई डिजाइनर ड्रेस पहनने की बजाय जंप सूट कैरी किया था।
दरअसल शादी में सोफी ने व्हाइट कलर का वन पीस सिल्क जंपसूट पहना था। इसके साथ उन्होंने मैचिंग वेल कैरी कर रखी थी। इसके अलावा जो जोनस के भाई भी इस दौरान फॉर्मल ड्रेस में मौजूद थे
लेकिन सोफी के इस जंपसूट की कीमत की बात करें तो उनका यह ड्रेस $648 का है जो लगभग 45,132 रुपए का है। सोफी का यह ड्रेस स्टाइलिश, किफायती और काफी कंफरटेबल भी है।