प्रियंका अगर बनारस से लड़ती चुनाव तो मुकाबला होता और भी रोमांचक: रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा अगर बनारस से चुनाव लड़तीं, तो वहां टी-20 मैच जैसा रोमांच होता। पटना में रामदेव ने कहा, कांग्रेस को मायावती और अखिलेश का साथ वहां मिल जाता तो वाराणसी की लड़ाई ऐतिहासिक होती।

रामदेव

रामदेव ने मोदी का कद हिमालय जैसा बताते हुए कहा, हम वैचारिक तौर पर न किसी से दूर हैं। देश में कुछ लोग पिछड़ों की राजनीति करते हैं, लेकिन मोदी जी तो अति पिछड़े हैं और मेरा मानना है कि सभी के लिए न्याय होना चाहिए। ब्यूरो

कुछ नहीं सब झूठा है, नरेंद्र मोदी ने लूटा हैः राहुल 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर में चुनावी रैली में फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया। राहुल ने नया नारा दिया, ‘कुछ नहीं सब झूठा है, नरेंद्र मोदी ने लूटा है।’

लालू का अपमानः कांग्रेस अध्यक्ष ने राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा किया। उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख लालू यादव के परिवार का जो अपमान किया गया, वह ठीक नहीं था। जनता इसका बदला चुनावों में लेगी। राहुल ने पीएम पर एयर स्ट्राइक को चुनावी स्टंट बनाने का भी आरोप लगाया। साथ ही कहा, कि पीएम नीरव व माल्या जैसे लोगों की देश से भागने में मदद की, लेकिन हम आम लोगों, किसानों और मध्यम वर्ग के लिए खड़े हैं। हम उनका भार साझा करेंगे।

आतंकवाद के साथ-साथ श्रीनगर-लेह हाईवे पर हिमस्खलन, अब 30 अप्रैल तक ही खुल सकती है सड़क

तेजस्वी ने राहुल को बताया अगला पीएम 

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उन्हें देश का अगला पीएम बताया। तेजस्वी ने कहा, कि देश को आज राहुल गांधी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए, क्योंकि वह जो कहते हैं वो करते हैं।

 

LIVE TV