प्राधिकरण के खिलाफ जनता का सरकार के खिलाफ धरना जारी…

Harish Singh nagarkoti,

Bageshwar

 

उतराखंड के कुमाऊँ के पहाड़ी जनपद बागेशवर ,अलमोड़ा पिथौड़ागढ़ मे प्राधिकरण के खिलाफ विगत 1 साल से जनता सरकार के खिलाफ धरना आंदोलन कर रही जनपद बागेशवर एकलौता ऐसा जिला है, जो महायोजना ओर प्राधिकरण की दोहरी मार झेल रहा है, पहाड़ी जिलो मे चल रहे आंदोलनो को सरकार सतता विरोधी बता कर आंदोलनो का दमन करने की नीती बनायी जा रही है, ओर पहाड़ी जनपदो के विधायको के मुँह मे ताले पड़े हुये है।

 

 

कुमाऊँ के पहाडी जनपदो मे चल रहे छिट पुट आंदोलन को वहद रूप दे कर आंदोलन को गाँव – गाँव शहर – शहर पहुँचाने के लिये जनपद बागेशवर मे प्राधिकरण हटाओ मौरचा द्वारा एक बैठक बुलाई गई हैं।

 

जल्द ही लांच होने वाली हैं Honda की रेसिंग कार , इंजन की क्षमता इतनी की कर देगी हैरान…

जहां प्रमोद मेहता का कहना है, कि सरकार जिला प्राधिकरण की आड मे पहाड की जनता को पलायन के लिये बेबस कर रही है, बेमतलबी काले कानूनो के कारण उतराखंड का निवासी अपने इलाके मे अपनी जमीन मे मकान नही बना पा रहा है, बागेशवर जिला महायोजना ओर प्राधिकरण की दोहरी माँग झेल रहा है, बागेशवर से महायोजना हटाना जरूरी है, नही तो बसा बसाया शहर महायोजना के कारण खत्म हो जायेगा।

दरअसल आंदोलनकारी हीरा बल्लभ भट का कहना है, हमने राज्य बनाने के लिये ना जाने कितनी ही सहादत दी है, लेकिन प्रदेश सरकार प्राधिकरण जैसे काले कानून बना कर हमे ही अपनी जमीनो मे मकान नही बनाने दे रही है, यदि सरकार इस प्राधिकरण को वापस नही लेती है, तो , जनता प्रदेश व्यापी आंदोलन जल्द शुरू करेगी।

LIVE TV