प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, दिया ये संदेश

REPORT – SAYED RAJA

प्रयागराज। आज सैकड़ों स्कूली बच्चों ने जल संरक्षण रैली निकाली । इस रैली में चाका ब्लाक के लगभग 14 प्राथमिक और जूनियर विद्यालयो के बच्चों ने भाग लिया।

छोटे-छोटे बच्चों ने हाथों में बैनर और झंडे लेकर प्रयागराज की सड़कों पर रैली निकाल के लोगों को जागरूक किया। इस रैली का मुख्य उद्देश लोगों को जागरूक करना था कि पानी का दुरुपयोग ना करें साथ ही खराब गंदे पानी का कैसे सदुपयोग करें इसके लिए भी जागरूकता फैलाना था।

इस रैली को हरी झंडी चाका ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी संतोष यादव ने दी साथ ही संकुल भवन प्रभारी विमलेश तिवारी की अगुवाई में यह रैली कई इलाकों से होकर के गुजरी। घटते जलस्तर और पानी की समस्या से कैसे निजात मिले इसके लिए भारत सरकार ने 256 जनपदों को चिन्हित किया है जहां पर पानी की ज्यादा समस्या है इसके लिए प्राथमिक विद्यालयों और जूनियर विद्यालयों को लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया है ।

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देख कांग्रेस ने नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन…

खंड शिक्षा अधिकारी संतोष यादव कहना है कि उन्हीं 256 जनपदों में से एक प्रयागराज भी है और सरकार के निर्देशन के अनुसार हम रैली निकालकर के लोगों को जागरूक कर रहे हैं तो उधर संकुल प्रभारी विमलेश तिवारी का कहना है कि 14 प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के बच्चों ने आज कई इलाकों में जाकर के लोगों को जागरूक किया साथ यह भी संदेश दिया कि जल है तो कल है।

LIVE TV