प्रसाद नैथानी का सरकार के खिलाफ ऐलान, 31 दिसंबर तक मांगे नहीं हुई पूरी तो नए साल पर होगा…

REPORT —BALWANT RAWAT

टिहरी —मंत्री प्रसाद नैथानी ने प्रदेश सरकार को  बताया जन विरोधी,मंत्री प्रसाद नैथानी ने किया ऐलान 31 दिसंबर तक मांगे न मानी तो 1 जनवरी से हिंडोलखाल(देवप्रयाग)में बैठेंगे आमरण अनशन पर, विगत 17 दिसंबर को टिहरी जिले के हिंडोलाखाल देवप्रयाग से प्रारंभ की थी प्रदेश सरकार की अर्थी यात्रा,अर्थ यात्रा के संयोजक हैं।

मंत्री प्रसाद नैथानी,हिंडोलाखाल से देवप्रयाग, कीर्ति नगर,कांडीखाल ,गडोलिया पीपलडाली,नईटिहरी ,चंबा ,आगरखाल से होते हुए नरेंद्र नगर पहुंची सरकार की अर्थी यात्रा,नरेंद्र नगर में नैथानी ने किया आम जनसभा संबोधित,प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर बताया विफल,बोले पूर्व मंत्री देश में थी कुल 4 एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी और पांचवी बड़े प्रयासों के बाद खुलवाई थी।

स्कूल वैन हादसा केस में चालक को दस वर्ष की सजा, बाकी चालकों को मिलेगा सबक

उत्तराखंड में,हरीश रावत सरकार ने टिहरी को दी थी यह सौगात,संस्थान खोलने को विकासखंड देवप्रयाग के श्री कोट(माल्डा) के लोग नि:शुल्क दे चुके हैं 400 नाली जमीन ,उक्त भूमि संस्थान के नाम  करने के बजाए  प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र रावत इसे पौडी  अपने गृह जनपद ले जाने को हैं आमादा,टिहरी के साथ कर रहे हैं किया जा रहा है सौतेला व्यवहार और धोखा जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

LIVE TV