देश के सबसे बड़े धार्मिक मेले की तैयारी ने पकड़ी रफ्तार, 10 जनवरी से माघ मेले की शुरुआत  

REPORT–SYED RAZA

प्रयागराज। प्रयागराज के संगम तट पर लगने वाले देश के सबसे बड़े सालाना धार्मिक मेले की शुरुआत 10 जनवरी से पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व  के साथ हो रही है। मेले के लिए संगम की रेती पर अलग से तम्बुओं का शहर को बसाने  का सिलसिला शुरू हो गया है गया है।

प्रयागराज

माघ मेले कि तैयारी ज़ोरो पर है। इस बार आई बाढ़ के चलते तयारी भी देर से शुरू हुई है हालांकि अधिकारियों की बात माने तो  समय से पहले सभी कार्य पूरे कर  लिए जाएंगे।  तंबुओं की नगरी को इस बार पांच सेक्टरों में आबाद किया जाएगा। वहीं स्नानार्थियों की सुविधा के लिए पांच पांटून पुल होंगे। इसी प्रकार 18 हजार एलईडी से मेला क्षेत्र रोशन होगा। इसके अलावा संगम व आसपास 14 स्नान घाट बनाए जा रहे हैं।

युवक की धारदार हथियार से  हत्या, बस बकरी चराने का था विवाद…

कडाके की सर्दी के बाद भी प्रयागराज के संगम तट पर  इस बार फिर उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब… हर कोई माघ मेले के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के  मौके पर आस्था की एक डुबकी लगाने के लिए उतावला नज़र आ रहा है।

मेला में भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए पांच पालटून के पुल भी बनाये जा रहे है  | 1500 बीघे में फैले दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले की तैयारियां जोरों पर है।  बाढ़ की वजह से संगम किनारे ज़मीन को बराबर किया जा रहा है जबकि रेत में बिछने वाली चकर्ड प्लेट को लगाने का काम शुरू हो गया है। बिजली व्यवस्था के लिए बिजली के खंभे भी लगाए जा रहे है।

सहकारिता विभाग की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का इस अंदाज में हुआ स्वागत

मेले के सभी कार्य 31 दिसम्बर तक पूरे करने के निर्देश भी दिए गए है । मेले में इस बार सुरक्षा के बेहद कड़े इंतज़ाम किये गए हैं।  ज़्यादातर व्यवस्थाएं अर्ध सैनिक बलों के जिम्मे रहेंगी  अधिकारियों के मुताबिक समय से सभी कार्य पूरे कर  लिए जाएंगे।

उधर स्थानीय लोग भी मानते है कि इस बार दोनो नदियों में आई बाढ़ की वजह से  मेले की तैयारी देर से शुरू हुई लेकिन उनको उम्मीद है कि तय समय से सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। माघ मेले के पौष पूर्णिमा 10 जनवरी, मकर संक्रांति 15 जनवरी, मौनी अमावस्या 24 जनवरी, बसंत पंचमी 30 जनवरी, माघी पूर्णिमा 9 फरवरी, महाशिवरात्रि 21 फरवरी इन कुछ तिथियां पर लाखों श्रद्धालु स्नान करने आएंगे।

 

 

 

 

LIVE TV