प्रयागराज में नेत्र कुंभ का आयोजन, स्कूली बच्चों और अध्यापकों के लिए निशुल्क नेत्र जांच के लिए लगा शिविर

REPORT-SYED RAZA/PRAYAGRAJ

कुंभ 2019 में लगे नेत्र कुंभ शिविर के सफल आयोजन के बाद  एक बार फिर नेत्र कुंभ शिविर की सुविधाएं प्रयागराज वासियों को मिल रही है /इस बार यह सुविधाएं स्कूली बच्चों और अध्यापकों को दी जा रही है इस शिविर में निशुल्क आंखों का चेकअप और मुफ्त में ही चश्मे और दवाइयां भी बांटी जा रही हैं।

नेत्र कुंभ

सिविल लाइन स्तिथ ज्वाला देवी इंटर कॉलेज में नेत्र परीक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया ।पहले दिन तकरीबन 300 बच्चों और अध्यापकों का निरीक्षण किया गया।

नेत्र शिविर और सक्षम संस्था की ओर से आयोजक  प्रशांत पांडेय  का कहना है कि  50000 छात्र  छात्राओं और  अध्यापकों  के नेत्र शिविर की जांच  कर लक्ष्य  रखा गया है  यह जांच निरंतर 4 महीने तक विभिन्न  विभिन्न स्कूलों में आयोजित होगी।

जांच के दौरान अगर किसी भी छात्र को आधुनिक मशीनों से इलाज या फिर दिल्ली या अन्य राज्य में भी इलाज की आवश्यकता पड़ी तो उसका इलाज निशुल्क ही करवाया जाएगा।

भारत के अलावा इस देश में भी हैं अमरनाथ जैसा शिवलिंग ,दुनियाभर से लोग जाते हैं दर्शन के लिए…

आयोजक समिति  का कहना है कि  अंध मुक्त भारत के  अभियान में  अधिक से अधिक लोगों की  आंखों की बीमारी को दूर  किया जाए  इसका लक्ष्य दिमाग में रखा गया है ।

फ्री में  आंखों की जांच और चश्मा पाकर के स्कूली छात्र बेहद खुश दिखाई दिए छात्रों ने  आयोजक और सरकार का धन्यवाद दिया।

छात्रों ने कहा कि  इतनी महंगाई में अगर मुफ्त में  जांच हो और दवा और चश्मा भी मुफ्त में मिले तो जितनी भी प्रशंसा करनी चाहिए उतनी कम होगी ।

LIVE TV