
योगी सरकार ने कुम्भ 2019 से पहले अक्टूबर 2018 में इलाहाबाद जिले का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था. आदेश के बाद अब स्टेशनों के नाम बदलने का काम तेजी से किया जा रहा है . पुराने नामों को हटाकर नए नाम लिखे जाने लगे है. इसी के साथ ही इंडियन रेलवे कांफ्रेंस एशोसिएसन ने शुक्रवार शाम को ही इलाहाबाद जंक्शन और इलाहाबाद छिवकी स्टेशनों के नये कोड जारी कर दिए थे.
बदल गए 4 स्टेशन के कोड-
इलाहाबाद जंक्शन से बदलकर प्रयागराज जंक्शन हुए स्टेशन का कोड ALD से बदलकर PYRJ कर दिया गया है. जबकि इलाहाबाद छिवकी से प्रयागराज छिवकी किए गए स्टेशन का कोड ACOI से बदलकर PCOI कर दिया गया है. वहीं शनिवार को प्रयागराज रामबाग और प्रयागराज संगम स्टेशनों के भी कोड बदल दिए गए हैं.
पीआरएस सिस्टम में अब नये कोड दिखाई देंगे. प्रयागराज रामबाग स्टेशन का कोड ALY से बदलकर PRRB हो गया है. जबकि प्रयागराज संगम स्टेशन का कोड PYG से बदलकर PYGS कर दिया गया है.
इंडियन रेलवे कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन की ओर से बदले गए स्टेशनों के नये कोड पर ही अब टिकटों का रिजर्वेशन होगा.
शरजील इमाम को लेकर जीशान अय्यूब ने दिया ये बड़ा बयान, सरकार को कहा दक्षिणपंथी
बदल गया रेल मंडल का नाम-
इस बड़े बदलाव के बाद शहर के सभी स्टेशनों के नाम में प्रयाग जुड़ गया है. वहीं नार्थ सेंट्रल रेलवे के इलाहाबाद रेल मंडल का नाम भी शनिवार को बदला गया है. इलाहाबाद रेल मंडल का नाम बदलकर प्रयागराज रेल मंडल कर दिया गया है. केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय ने इलाहाबाद रेल मंडल का नाम बदले जाने का गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इस बड़े बदलाव के साथ ही प्रयागराज शहर के साथ ही शहर के अन्तर्गत आने वाले स्टेशनों को भी प्राचीन और पौराणिक पहचान मिली है.