प्रमुख सचिव नगर निकाय मनोज कुमार सिंह ने किया पीलीभीत का दौरा, कार्यशाला का आयोजन

Report:-Ritik Dwivedi/Pilibhit

प्रमुख सचिव नगर निकाय मनोज कुमार सिंह ने आज पीलीभीत का दौरा किया इस दौरान समस्त नगरपालिकाओ व नगर पंचायत अधिकारियो के साथ  कार्यशाला का अयोजन किया।

कार्यशाला में बताया गया कि सभी नगर पंचायतों व नगर परिषदों में स्थापित मोहल्ला समितियों एवं वार्ड प्रोत्साहन समिति की सक्रियता को बढाया जाये.

सचिव का दौरा

उनके माध्यम से अधिक से अधिक परिवारों को अवषिष्ट प्रबंधन के सबंध में लेन कंपोस्टिंग व क्लस्टर कंपोस्टिंग विधियों के माध्यम से कूडे को कम्पोस्ट खाद के रूप में परिवर्तित करने हेतु जागरूक किया जाये उन्होने कहा स्वच्छ सर्वेक्षण वर्ष 2020 में 5प्रतिषत परिवारों को कूडे को कम्पोस्ट खाद के रूप उपयोग अवष्य कराया जाना है.

महिला चिकित्सालय में एम्बुलेंस और मरीजों को लेकर जाने-ले जाने की बड़ी मुश्किल…

इसके लिए सभी अधिषासी अधिकारी अपने क्षेत्र में माडल के रूप मे एक या दो वार्डो का चयन कर व्यवस्था को लागू करें इसके पष्चात अपर निदेषक द्वारा सैप्टेज प्रबंधन नीति के सबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिषन के तहत समस्त नगरों को खुले से शौचमुक्त कर दिया गया है.

परन्तु सैप्टी टैंको की सफाई के उपरान्त मल निस्तारण हेतु सैप्टेज प्रबंधन नीति लागू की जानी है जिसके अन्तर्गत जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जायेगा.

LIVE TV