ये रही प्रभास की फिल्‍म ‘साहो’ की कहानी, ऐसा होगा किरदार

प्रभास की फिल्‍ममुंबई। बाहुबली 2 के बाद अब प्रभास ‘साहो’ से बॉक्‍स ऑफिस में आग लगाने वाले हैं। बाहुबली की रिलीज के समय से प्रभास की अपकमिंग फिल्‍म साहो चर्चा में है। प्रभास की फिल्‍म साहो को लेकर कुछ खुलासे हुए हैं।

प्रभास के फैंस काफी लंबे समय से साहो के बारे में छोटी से छोटी बात जानने के लिए उत्साहित हैं। प्रभास की फिल्‍म साहो का टीजर कुछ महीने पहले ही लॅन्‍च हो चुका है। हालांकि टीजर से प्रभस के किरदार का खुलासा नहीं हो पाया था।

यह भी पढ़ें:  देखें: महेश बाबू की फिल्‍म ‘स्‍पाइडर’ का टीजर

खबरों के मुताबिक सिर्फ प्रभास ही नहीं अब उनकी इस फिल्‍म के बाकी किरदारों को लेकर भी कई खुलासे हुए है।

सामने आई साहो से जुड़ी खबर के मुताबिक फिल्म में प्रभास के किरदार का पुनर्जन्‍म दिखाया जाएगा। फिल्म की कहानी आजादी से पहले की दौर की होगी। पहले भाग में प्रभास आजादी से पहले के किरदार को जीते नजर आएंगे। दूसरे भाग में आज के दौर के प्रभास पर्दे पर एक्‍शन करते दिखेंगे।

यह भी पढ़ें: वापस लौटे सबके चहीते ‘फुकरे’, मजेदार टीजर लॉन्‍च

खबरों के मुताबिक फिल्म के कई किरदार ब्रिटिश खाकी कॉस्‍ट्यूम में दिखेंगे। फिल्म के कुछ सीन में तकरीबन 100 से ज्‍यादा घोड़े दौड़ते नजर आएंगे और कुछ किरदार गोल्‍फ खेलेंगे।

साहो की स्‍टारकास्‍ट की बात करें तो फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर रोमांस करती दिखेंगी। श्रद्धा से पहले अनुष्‍का शेट्टी फिल्‍म का हिस्‍सा थीं।

अनुष्‍का के बढ़ें हुए वजह की वजह से साहो के मेकर्स के उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखा दिया। श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश भी साहो का हिस्‍सा होंगे।

LIVE TV