प्रधान के बड़े भाई की कोरोना से मौत हो जाने के बाद स्वजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

चौबेपुर ब्लाक के गौरीभगवंतपुर के ग्राम प्रधान के बड़े भाई की कोरोना से मौत हो जाने के बाद स्वजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। आरोप-प्रत्यारोप का ये सिलसिला दोपहर में करीब एक घंटे तक चला। अस्पताल कर्मियों की सूचना पर पहुंची बिठूर पुलिस ने दिवंगत के स्वजनों को शांत कराया। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

मरीज से मिलने न दिए जाने का भी लगाया आरोप

प्रधान अवधेश मिश्रा ने बताया कि उनके बड़े भाई को सीने में दर्द था। इस पर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्हेंं चार सितंबर को रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वजनों के मुताबिक इलाज में अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही की है। साथ ही अस्पताल कॢमयों ने करीब तीन दिन से मरीज से बात भी नहीं कराई थी। मरीज से मिलने भी नहीं दिया जा रहा था। यही शिकायतें लेकर स्वजन सोमवार को सीएमओ के पास शिकायत करने पहुंचे थे।

इसी दिन मरीज की हालत खराब होने की सूचना स्वजनों को दी गई और मंगलवार सुबह करीब 10 बजे उनकी मौत हो गई। मौत से भड़के स्वजनों ने इलाज का शेष बिल (करीब दो लाख रुपये) देने से इन्कार कर दिया। पुलिस की उपस्थिति में जब अस्पताल प्रबंधन ने शेष बिल माफ कर दिया तब स्वजन शांत हुए। थाना प्रभारी बिठूर कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बिल की बकाया राशि को लेकर दिवंगत मरीज के स्वजन और अस्पताल प्रबंधन के बीच कहासुनी हो गई थी। बाद में पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।  

LIVE TV