प्रधानमंत्री मोदी आज काशी में करेंगे इस महाअभियान की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज काशी में रहेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान, राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के अलावा डीएम सुरेंद्र सिंह और सीडीओ गौरांग राठी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। पीएम हरहुआ पंचक्रोशी यात्रा मार्ग के रामसिंहपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की आनंद कानन नवग्रह वाटिका में पौधरोपण करेंगे। इसके बाद वह बड़ा लालपुर के दीनदयाल हस्तकला संकुल में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।

narendra-modi

बाबतपुर एयरपोर्ट से संकुल तक 18 किलोमीटर के दायरे में 57 प्वाइंट पर टेंट बनवाए जा रहे हैं। यहां कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे रहेंगे जो पौधे लेकर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। इन मार्गों पर बांस और पत्तियों से 20 से अधिक तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। आनंद कानन नवग्रह वाटिका में पीएम के साथ 20 बच्चे भी पौधे रोपेंगे। इनमें वह बच्चे शामिल होंगे जो चित्रकला और पर्यावरण प्रतियोगिता में विजयी होंगे। पीएम को पौधा देने के लिए दिव्यांग की तलाश की जा रही है।

पौधरोपण के साथ घड़ा भी रखा जाएगा, जिससे पौधों को नियमित पानी दिया जाएगा। पीएम के अलावा राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री रामलाल, प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश के संगठन मंत्री सुनील बंसल, सदस्यता प्रभारी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पौधरोपण करेंगे।

संकुल में प्रधानमंत्री पांच नए लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे। इसी के साथ पूरे देश में सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी। इसके अलावा संकुल में चार स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। संकुल में 2500 लोगों को बुलाया जा रहा है। इसमें बूथ अध्यक्ष के ऊपर के कार्यकर्ता शामिल हैं। इस दौरान यदि भीड़ बढ़ेगी तो संकुल के हाल में कुर्सियां और एलसीडी लगाई जाएगी।

आज से शुरू होगा BJP का मेगा सदस्यता अभियान, 9 करोड़ लोगों की जोड़ने की पहल

पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या हरहुआ की 11 बिस्वा जमीन पर पीएम आनंद कानन की आधारशिला रखेंगे। नवग्रह वाटिका में पीएम पीपल का पौधा रोपेंगे। यहां 16 विद्यालयों के एक हजार 7 सौ 10 बच्चे पौधे लेकर पीएम का स्वागत करेंगे। इसके बाद पंचक्रोशी मार्ग के किनारे 2.21 पौधे लगेंगे। वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रम में किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए।

पीडब्ल्यूडी की ओर से पंचक्रोशी सड़क किनारे पटरी बनाई जा रही है। बीएचयू कला विभाग के अंकित के नेतृत्व में 30 छात्राओं का दल हरहुआ पहुंचकर दीवारों पर पर्यावरण पर आधारित चित्रकारी किए हैं। वहीं, सड़क के किनारे बैरिकेडिंग की जा रही है।

LIVE TV