पीएम ने अभी से 2024 के लिए कसी कमर, मंत्रियों को दी यह नसीहत

पीएम मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अभी से कमर कस ली है. जहां पर और पार्टियों के नेता चुनाव के बाद आराम फरमाते हैं वही पर मोदी अगले चुनाव के लिए रणनीति बनाना शुरू कर देते हैं। पीएम ने चाणक्यपुरी स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र में सभी 56 मंत्रालयों की समीक्षा बैठक की। पीएम मोदी की यह दूसरी काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक थी, जो सुबह करीब साढ़े दस बजे से शुरू हुई थी और शाम साढ़े छह बजे तक चली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इस बैठक में पीएम मोदी ने अपने सभी मंत्रियों को समझाया कि यह उनकी दूसरी पारी की सरकार है इसमें जनता को सिर आंखों पर रखना है। उनकी हर समस्या को अपना मानते हुए निभाना है। उनके काम की ठीक तरह से डिलीवरी करनी है। हर फाइल समय पर चलती चाहिए। किसी भी काम में किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए। काम की रफ्तार और तेज करिए। साथ ही सभी विभागों से पिछले छह महीनों का हिसाब मांगा है वहीं आगे की प्लॉनिंगद के बारे में भी बात की है। देश में जो आर्थिक मंदी छाई हुई है उस पर बीत की है।

आज का राशिफल , 22 दिसंबर 2019, दिन- रविवार

सूत्रों ने बताया कि समीक्षा बैठक कुछ बिंदुओं पर आधारित रही. मसलन, अब तक छह महीने में मंत्रालयों ने क्या किया. खासतौर से प्राथमिकता वाले कार्यक्रम कितने परवान चढ़े? मिशन 2022 को ध्यान में रखकर चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति जानने में पीएम मोदी ने ज्यादा जोर दिया. किसानों की आमदनी दोगुनी करने, हर घर को नल का जल, बेघरों को आवास, आयुष्मान भारत, पशुओं को टीकाकरण आदि योजनाओं की समीक्षा की. इसके अलावा अगले छह महीने के लिए क्या नया करेंगे, इसकी भी जानकारी ली.

LIVE TV