प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी ये दिव्यांग दंपति दूर गए आवास से, छोटे से कमरे में कर रहे गुजर

एक ओर सरकार द्वारा गरीबों को छत मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलायी जा रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी गरीब हैं, जिन्हें आवेदन के बावजूद आवास नहीं मिल सका है।

प्रधानमंत्री आवास

आगरा के कस्बा फतेहाबाद निवासी दिव्यांग दंपति भी इन्हीं हालातों में जिंदगी गुजर बसर कर रहे हैं।
कस्बा के मोहल्ला जाटवान कलां में रहने वाले दिव्यांग दंपति रामअवतार व उनकी पत्नी रामबेटी को ठंड की रात छोटे से कमरे में गुजारनी पड़ रही है। दिव्यांग ने प्रधानमंत्री आवास के लिए दो-दो बार आवेदन किया, पर अभी तक आवास की धनराशि नहीं मिल सकी है।

मोहल्ले की एक संकरी सी गली में बने चबूतरे पर उनका एक झोपड़ीनुमा कमरा है। दंपति गर्मी, बरसात, ठंड के मौसम में वर्षों से अपना जीवन बिता रहा है। पति दिव्यांग होने के बावजूद मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है।
दो बार किया आवदेन, नहीं मिला आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना के शुरू होते ही उनको अपने लिए आवास की उम्मीद जगी। इसी आशा को लेकर रामअवतार ने एक साल पहले आवास के लिए आवेदन किया। जब कई महीनों तक कोई भी कार्यवाही नही हुई तो उन्होंने फिर से आवेदन किया।

कपिल शर्मा हुए इमोशनल,कहा-“दो लफ्जों की है दिल की कहानी…”देखें Video

करीब साल भर बीत जाने के बाद अन्य लोगों के आवेदनों पर कार्यवाही होने लगी, लेकिन रामअवतार को एक भी किश्त नहीं मिली। कई बार अधिकारियों के चक्कर लगाए, पर कोई बात नहीं बनी। इससे थक हारकर रामअवतार घर पर बैठ गया है।

रामअवतार का कहना है कि उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए फॉर्म भरा है, लेकिन अब तक उसे कोई पैसा नहीं मिला है। जबकि लिस्ट नाम है। उसका कहना है कि अधिकारी आते हैं, लेकिन आवास की धनराशि देने की बजाय पैसे मांगते हैं।

इस संबंध में एसडीएम फतेहाबाद का कहना है कि मामला उनके संज्ञान मं नहीं है। इसकी जांच कराई जाएगी। अगर आवदेन में कहां दिक्कत आई थी, उसका पता लगाकर पीड़ित की मदद की जाएगी।

LIVE TV