प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी यूपी में दबंगई जारी
रिपोर्टर : अनिल तिवारी
सिद्धार्थनगर : प्रदेश सरकार लाख कोशिशो के बावजूद भी दबंग अपनी हरकतो से बाज आते नही दिख रहे है।ताजा मामला है सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील का है। जंहा 22 फरवरी को कार्यालय मे तोडफोड का आरोप लगाते हुये वन क्षेत्राधिकारी शिव शंकर सिंह ने आरोप लगाते हुये थाने मे लिखित तहरीर दी है।
वन क्षेत्राधिकारी ने आरोप लगाया है कि डुमरियागंज थाना क्षेत्र के मझौवा गांव निवासी पंकज पाण्डेय अपने समर्थको के साथ कार्यालय में दोपहर को आये उस समय में किसी राजकीय कार्य में व्यस्त था। इसी दौरान पंकज पाण्डेय ने एक कर्मचारी के स्थानांतरण को लेकर दबाव बनाने लगे मैंने उनसे पूंछा कि आखिर उसकी गलती क्या है, जिसका आप स्थानांतरण करने के लिए कह रहे है ।
ये भी पढ़े : महाशिवरात्रि पर श्री गौतम ऋषि ट्रस्ट मीण समाज ने स्नेह मिलन समारोह का किया आयोजन
बस इतना सुनते ही वह आवेश में आ गये और कार्यालय मे तोड फोड करने लगे , सरकारी कार्य मे बाधा डाली। मुझे और मेरे कार्यालय के कर्मचारियों को पेपर वेट से मारते हुये जान से मारने की धमकी भी देकर गया।
ये भी पढ़े : आप गाना गाने के शौकीन हैं तो ये एप्स बने है आपके लिए…
इस मामले मे पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि वन क्षेत्राधिकारी के तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालने सहित सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।