प्यार में जाति-धर्म की दीवार तोड़ जब इन नेताओं ने की Love Marriage

भारत की राजनीति में ऐसे कई नेता हैं जिन्होंने जाति-धर्म की सारी दीवारें तोड़कर शादी की। जब इन नेताओं के प्यार को परिवार की हरी झंड़ी नहीं मिली तो भी ये नेता शादी के बंधन में बंध गए। आज हम आपके लिए हैं देश के कई नेताओं की खास जानकारी, जिन्होंने लव मैरिज की।

Akhilesh Yadav Dimple Yadav Love Story most unique pair school life  batchmates | Akhilesh Yadav Dimple Yadav Love Story: ऐसे अखिलेश की हुयीं  डिंपल, सालों पहले ही जुड़ चुका था दिलों का

अखिलेश यादव और डिंपल यादव

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव (सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री)ने डिंपल यादव से शादी की है। डिंपल उत्तराखंड के राजपूत परिवार से आती हैं। दोनों ने लव मैरिज की है। इस शादी के लिए पहले अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव तैयार नहीं थे। लेकिन परिवार और बेटे के दबाव में उन्हें हां कहना पड़ा था।

Love Story: रेणु को पहली नजर में दिल दे बैठे थे शाहनवाज हुसैन, 9 साल बाद  मिली प्यार को मंजिल | Shahnawaz Hussain get ministerial berths in Nitish  govt Today: His Wife

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन

शाहनवाज हुसैन भारतीय जनता पार्टी (BJP)के दिग्गज नेताओं में से एक हैं। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में शाहनवाज मंत्री भी रहे। शाहनवाज ने रेनू शर्मा से शादी की है। रेनू हिंदू परिवार से हैं तो वहीं शाहनवाज मुसलमान। लेकिन इनके प्यार में धर्म आड़े नहीं आ सका।

कमाई के मामले में सचिन पायलट से आगे हैं उनकी पत्नी सारा, यूं शुरू हुई थी  उमर अब्दुल्ला की बहन से लव स्टोरी - Sachin pilot saara pilot love story who  is

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट

सचिन पायलट कांग्रेस के चर्चित नेता हैं। उनकी पत्नी हैं सारा अब्दुल्ला। सारा फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं। लंदन में पढ़ाई के दौरान सचिन और सारा की मुलाकात हुई थी। दोनों के ही परिवार वाले पहले इस शादी के खिलाफ थे। लेकिन अंत में हुआ ये कि दोनों के परिवार वाले मान गए और दोनों शादी कर ली।

LIVE TV