एबीवीपी ने प्रचार के लिए पुलिस चौकी पर लगाया पोस्टर,एफआईआर दर्ज

एफआईआरउत्तराखंड। छात्रसंघ चुनाव में छात्रों द्वारा मनमाने स्थान पर प्रचार सामग्री, पोस्टर लगाने पर सख्ती होना शुरू हो गई है। डीएवी कालेज में होने वाले छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सचिन मैथानी पर इसी मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

क्या है मामला

सचिन मैथानी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान अपना पोस्टर करनपुर पुलिस चौकी की दीवार पर चिपका दिया था। जिसके बाद करनपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र पुजारा ने सचिन के खिलाफ उत्तराखंड लोक संपति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी सरकारी संपत्तियों पर पोस्टर व अन्य सामग्री चिपकाना कानून के खिलाफ है।

इंस्पेक्टर डालनवाला यशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई भी छात्र चंदे के नाम पर मनमाने तरीके से प्रॉपटी डीलर, होटल-पेट्रोल पंपों से रूपये वसूलता है, तो उन छात्रों के खिलाफ सख्त कारवाही की जाएगी।

LIVE TV