मोबाइल हैक कर रही ये मशहूर साइट, Android यूजर्स को बनाया शिकार

पॉर्नहबनई दिल्ली। पॉर्नहब साइट का इस्तेमाल करने वाले सावधान हो जाएं। अगर आप भी इस साइट को देखते हैं तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं। आप एक स्कैम की गिरफ्त में आ जाएंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा। ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खतरा और भी ज्यादा है, क्योंकि उनके फोन को साइबक्रिमिनल्स आसानी से निशाना बना रहे हैं।

बहुत से ऐंड्रॉयड यूजर्स पॉर्न कॉन्टेंट दिखाने वाली वेबसाइट पॉर्नहब को ऐक्सेस करने के चक्कर में मुश्किल में फंस रहे हैं। सिक्यॉरिटी कंपनी ESET के नए रिसर्च के मुताबिक साइबरक्रिमिनल लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए पॉर्नहब के नाम का सहारा ले रहे हैं। पॉर्नहब के नाम से फेक ऐप बनाए गए हैं, जिन्हें यूजर्स असली समझकर डाउनलोड कर लेते हैं।

इसके बाद साइबरक्रिमिनल लोगों के स्मार्टफोन का ऐक्सेस हासिल कर लेते हैं और उसे लॉक कर देते हैं। अनलॉक करने के बदले में लोगों से मोटी रकम की डिमांड की जाती है। ESET की रिपोर्ट के मुताबिक ऐंड्रॉयड यूजर्स समझते हैं कि वे पॉर्नहब का ऑफिशल ऐप डाउनलोड कर रहे हैं। मगर यह रैनसमवेयर होता है जो यूजर को पॉर्न कॉन्टेंट दिखाने के बजाय उसके स्मार्टफोन को लॉक कर देता है। अनलॉक करने के लिए 100 डॉलर्स की मांग की जाती है।

LIVE TV