बैंक लोन के लिए जानें ये 5 तरीके, तुरंत मिलेगा लोन

नई दिल्ली: जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव से बचने के लिए या फिर कोई बिजनेस करने के लिए अगर आप लोन लेने की सोच रहे है। तो आज हम आपको बताएंगे पांच ऐसे रास्ते जिसे आप लोन लेने के लिए आजमा सकते है।

गोल्ड लोन
गोल्ड लोन के लिए आप अपने ज्वेलरी की मोनेटाइजिंग करके ले सकते है। गोल्ड लोन में कर्जदाता को जितना उसके गोल्ड की कीमत रहेगी उसका 75% ही करज मिलता है। इसकी ब्याज दर करीब 9.10% से होती है।

PPF पर लोन
PPF पर लोन आपको शॉर्ट-टर्म लोन मिलता है। यह लोन आपको अकाउंट खोलने के तीन साल बाद मिलना शुरु होता है। आपको इस बाद का ध्यान रखना चाहिए कि लोन की रकम के लिए अप्लाई करने से पहले आपने मौजूद वक्त का बैलेंस चेक कर ले क्योकि लोन आपके बैलस का 25 फीसद ही मिलेगा।

डिजिटल टॉप-अप होम लोन
डिजिटल टॉप-अप होम लोन घर बनाने के लिए ले सकते है। इसकी ब्याज दरें अन्य कर्ज की तुलना में कम होती है।

पर्सनल लोन
बैंकों की तरफ से दिया जाने वाला यह सबसे लोकप्रिय शॉर्ट-टर्म लोन होता है। इस लोन में ब्याज दर, बैंक के सिक्योर्ड लोन की तुलना में ज्यादा होती है।

क्रेडिट कार्ड के बदले लोन
क्रेडिट कार्ड के बदले लोन आपको कार्ड के प्रकार, व्यय और रीपेमेंट के आधार पर लोन मिलेगा।

LIVE TV