पैनासॉनिक ने लांच किये दो नए मल्टीफंक्शन प्रिंटर

पैनासॉनिक नई दिल्ली| पैनासॉनिक इंडिया ने सोमवार को छोटे और मध्यम कारोबारियों, सरकार और कॉरपोरेट सेक्टर के लिए मल्टीफंक्शन प्रिंटर के दो नए मॉडल एमबी 500 सीरिज लांच किए।  एमबी536 की कीमत 46,000 रुपये रखी गई है, जबकि एमबी 545 की कीमत 45,000 रुपये है।

पैनासॉनिक के दोनों ही प्रिंटर विंडोज, मैक और लाइनैक्स  पर चल सकते हैं

पैनासॉनिक इंडिया के वरिष्ठ महाप्रबंधक (पैनासॉनिक) अजय मदन ने एक बयान जारी कर बताया, “एमएफपी सीरीज का नवीनतम प्रिंटर अग्रणी जापानी तकनीक युक्त है और पैनासॉनिक सिस्टम का सेल्स डिवीजन का 4 में 1 श्रेणी के प्रिंटरों के बाजार में 15 फीसदी हिस्सेदारी का लक्ष्य है।” इन प्रिंटरों में कई आकार के कागज इस्तेमाल किए जा सकते हैं। साथ ही यह स्कैन, फैक्स, दोनों तरफ ऑटोमेटिक छपाई और वाई-फाई के फीचर्स से लैस है।  एमबी 545 प्रिंटर 45 पेज प्रति मिनट की दर से छपाई/कॉपी कर सकता है, जबकि एम बी 536 की दोहरी छपाई/कॉपी की क्षमता 36 पेज प्रति मिनट है। इन प्रिंटरों में पहला छपा हुआ पेज करीब 5 सेंकेंड के बाद निकलता है। एमएफपी की मासिक कार्यक्षमता डेढ़ लाख पेज हैं और इन प्रिंटर के टोनर कार्टिज की क्षमता 25,000 पेज है। दोनों ही प्रिंटर विंडोज, मैक और लाइनैक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल सकते हैं।

LIVE TV