पेट्रोल पम्प मालिक डीजल में मिलाता था पानी, फिर हुआ कुछ ऐसा

रिपोर्ट:-अनिल वर्मा (लक्सर)

उत्तराखण्ड के हरिद्वार के गांव कटारपुर स्थित लक्सर हरिद्वार मार्ग पर लगे एक पेट्रोल पम्प पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पेट्रोल पम्प स्वामी डीजल में पानी की मिलावट कर रहे है।


दरअसल ग्राम प्रधान नूतन कुमार ने अपनी बलेरो गाड़ी में डीजल डलवा जैसे ही गाड़ी पेट्रोल पम्प से 100 मीटर की दूरी पर पहुची तो गाड़ी अचानक बन्द हो गई। दोबारा गाड़ी स्टार्ट नही हो पाई तो मैकेनिक को बुलाया गया। मेकेनिक के द्वारा जांच करने के बाद पता लगा कि गाड़ी में डीजल नही पानी है। ग्राम प्रधान ने पेट्रोल पम्प पर हंगामा कर अपने समर्थकों को बुलवाया ओर जमकर हंगामा किया। इतना ही नही वही पेट्रोल पम्प पर हंगामा देख राहगीर भी इकढ्ढा हो गए।

ग्राम प्रधान के दौरा शिकायत खाद्य विभाग से होने के बाद अफसर पंप पहुंचे। पेट्रोल पंप संचालक ने कहा कि पेट्रोल डीजल में पानी नहीं है बल्कि प्रावधानों के मुताबिक 10 फीसदी एथेनॉल मिलाया गया है।

चाइनीज हैकर्स ने इस बड़ी कंपनी को लगाया 130 करोड़ का चूना, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

पेट्रोल पम्प स्वामी बल सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची ओर हंगामा कर रहे लोगो को समझाबुझाकर सांत कराया। घंटो हंगामे के बाद पहुचे पेट्रोल पम्प स्वामी बल सिंह ने बताया डीजल व पेट्रोल में कोई मिलावट नही की जा रही है।

खाद्य विभाग से आप लोग पेट्रोल व डीजल की जांच करा सकते है। उन्होंने बताया डीजल व पेट्रोल में 10 फीसदी एथेनाल मिलाया जाता है जो कंपनी से ही मिलाया जाता है। टेम्परेचर कम होने के चलते टैंक के अंदर पानी बन जाता है। कंपनी सुपरवाइजर को इसकी सूचना दे दी गई है।

LIVE TV