
रिपोर्ट – प्रदीप मेहरा
उत्तराखंड : शुक्रवार से बेरीनाग और गंगोलीहाट में स्थित पेट्रोल पम्पों में तेल खत्म हो गया है | दो दिनों से पेट्रोल पम्पों में तेल नही होने से जहां टैक्सी चालक परेशान हैं |

वहीं मैदानी क्षेत्रों से यहां पर घुमने आ रहे पर्यटकों के वाहन भी तेल नहीं मिलने से जगह-जगह खड़े हो गये हैं | तेल नहीं मिलने से पर्यटकों में काफी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है |
केदारनाथ क़यामत के 6 साल, आज भी सिहर उठता है दिल ! देखें खास रिपोर्ट …
वहीं लम्बी दूरी को जाने वाले टैक्सी चालको को भी तेल नहीं मिलने से परेशान हैं | नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने प्रशासन से शीघ्र यहां पर तेल की व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है और कहा कि तेल नहीं होने से पिछले दो दिनों से यहां पर पर्यटकों के साथ स्थानीय वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |
सहायक खाद्य आपूर्ति निरीक्षक संजय बिष्ट ने बताया कि डिपों से तेल वाहन भर कर आ चुके हैं देर शाम या कल सुबह तक तेल की आपूर्ति हो जायेगी |





