विशाखापट्टनम में बनेगा पेट्रोलियम व ऊर्जा संस्थान, लोकसभा ने दी मंजूरी

पेट्रोलियम एवं ऊर्जानई दिल्ली। लोकसभा ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के पत्तन शहर, विशाखापत्तनम में एक भारतीय पेट्रोलियम एवं ऊर्जा संस्थान की स्थापना से संबंधित एक विधेयक पारित कर दिया। इसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया है। भारतीय पेट्रोलियम एवं ऊर्जा संस्थान विधेयक से संस्थान की स्थापना में मदद मिलेगी। इस संस्थान का मकसद पेट्रोलियम, हाइड्रोकार्बन व ऊर्जा के विषयों पर अनुसंधान व उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करना है।

पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि कृष्णा-गोदावरी बेसिन भारत की ऊर्जा जरूरतें आने वाले कई सालों तक पूरी कर सकता है और चुनौती इसके समुचित इस्तेमाल की है।

गुजरात में राहुल के काफिले पर पथराव, कांग्रेस ने कहा ये बीजेपी की हरकत

उन्होंने कहा कि यह संस्थान भविष्य की ऊर्जा सुरक्षा की जरूरतों के लिए इस क्षेत्र में पेशवरों के प्रशिक्षण का आधार साबित होगा।

प्रधान ने कहा, “हम एक नया ह्यूस्टन बना सकते हैं। यह संस्थान इसके लिए बीज बन सकता है।”

अभी-अभी : भारत ने कभी नहीं सोचा था कि चीन करेगा ऐसी हरकत, मिली लास्ट वॉर्निंग, सीमा पर तैनात हुए…

अमेरिका के टेक्सास राज्य में ह्यूस्टन शहर है, जिसकी पहचान दुनिया भर में इसके ऊर्जा उद्योग के लिए है।

उन्होंने कहा, “यह भविष्य की ऊर्जा सुरक्षा के लिए नींव का पत्थर साबित होगा।”

LIVE TV