पूर्व PM एचडी देवगौड़ा को मानहानि केस में देना होगा 2 करोड़ का हरजाना, कोर्ट ने दी चेतावनी

मानहानि मामले में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को बेंगलुरू की एक कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। आपको बता दें कि कोर्ट ने साल 2011 के एक मानहानी मामले में पूर्व प्रधानमंत्री पर 02 करोड़ का जुर्माना लगाते हुए उन्हें चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि देवगौड़ा ने नंदी इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरिडोर एंटरप्राइजेज (एनआईसीई) को लेकर करीब 10 साल पहले एक टीवी इंटरव्यू अपमानजनक बयान दिया था। जिस पर एनआईसीई ने अपनी प्रतिक्रिया में पूर्व पीएम के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कराया। जिसको लेकर कोर्ट इस नतीजे पर पहुंची है। बता दें कि कि एक कन्नड़ समाचार चैनल पर 28 जून 2011 को पूर्व पीएम देवेगौड़ा का एक इंटरव्यू प्रसारित किया गया था।

बेंगलुरू कोर्ट ने पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा को भविष्य में ऐसा दोहराने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में इस तरह के अपमानजनक बयान देने की अनुमति दी जाती है, तो निश्चित रूप से, कर्नाटक राज्य के व्यापक जनहित वाली बड़ी परियोजना के कार्यान्वयन में देरी होगी। हालांकि पीएम देवेगौड़ा ने अपनी सफाई में क्या पेश किया उसकी कोई जानकारी नहीं हैं। फिलहाल कोर्ट ने उन्हें मानहानि का हरजाना भरने का निर्देश दिया है।

LIVE TV