पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत फिर नाजुक, देश के बड़े नेता पहुंचे मिलने
बीते एक सप्ताह से पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत बेहद नाज्जुक बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स के मुताबिक उनकी हालत इस समय बेहद नाजुक है, इस कारण से उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर ईसीएमओ(ECMO) पर शिफ्ट किया गया है. ऐसी स्थिति में उनसे मिलने के लिए देश के कई बड़े नेता पहुँच पहुँच रहे हैं.
गृहमंत्री अमित शाह आज दोबारा जेटली का हाल जानने एम्स गए। साथ ही शाम करीब चार बजे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने पहुंचे
इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और बसपा सुप्रीमो मायावती भी पहुंचीं। मायावती अरुण जेटली के परिजनों से भी मिलीं।
PM मोदी ने देश को दिलाया प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प, जागरूकता के लिए भेजेंगे ईमेल
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी भी जेटली से मिलने अस्पताल पहुंचे। साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली आए और हवाई अड्डे से सीधे अरुण जेटली को देखने एम्स पहुंचे।