PM मोदी ने देश को दिलाया प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प, जागरूकता के लिए भेजेंगे ईमेल

मोदी सरकार पूरे देश में प्लास्टिक के प्रयोग पर पूरी तरह से लगाम लगाने की तैयारी में है. PM मोदी खुद  सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगाने की मुहीम में शामिल होने जा रहे हैं. लोगों के इसके लिए जागरूक करने के लिए PM मोदी सभी को जागरूकता के लिए ईमेल करेंगे. देश में पहले ही लगभग हर हिस्से में प्लास्टिक को बैन कर दिया है. स्वतंत्रता दिवस पर सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को बंद करने के लिए PM मोदी ने अपने भाषण में सभी का आभार जताया था और लोगों को इसका प्रयोग न करने का संकल्प दिलाया था.

plastic ban

इसके तहत केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय देशभर में जागरूकता अभियान चलाएगा। इसकी शुरुआत दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से होगी। राज्यों के अतिरिक्त केंद्र भी सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए नीति तैयार करेगा। प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने और इस पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए दंड के प्रावधानों पर भी विचार किया जा रहा है।

स्वच्छ भारत मिशन के पांच साल पूरा होने के मौके पर पीएम मोदी 10 लाख नागरिकों का ईमेल द्वारा आभार जताएंगे। ये ईमेल 12 अलग-अलग भाषाओं में होगी। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली गणमान्य हस्तियों और समाज के प्रबुद्ध लोगों को यह ईमेल भेजी जाएगी।

बेखौफ बदमाश! तमंचे के बल पर भाई बहन से बदमाशों ने लूटे आभूषण और नगदी

इसके पीछे सरकार का मकसद खुले में शौच से मुक्त भारत की परिकल्पना में स्थिरता बनाए रखना और लोगों को इससे अधिक से अधिक जुड़ने के लिए प्रेरित करना है। सरकार ने इस साल 2 अक्तूबर तक पूरे देश को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। सरकार का दावा है कि 2014 में स्वच्छता और खुले में शौच से मुक्त का आंकड़ा 38 फीसदी था जो अब बढ़कर 99.22 फीसदी हो गया है।

LIVE TV