पूर्व मुख्यमंत्री ने साधा योगी सरकार पर निशाना, लगाए ये आरोप

रिपोर्ट – awanish kumar

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है, राज्य में बीजेपी सरकार के ढाई साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है।

उन्होंने बीजेपी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया, अखिलेश यादव ने कर्जमाफी पर योगी सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित डिफेंस कॉरिडोर को लेकर कहा कि जब सब सामान आप बाहर से खरीद रहे हो तो डिफेंस कारीडोर में कौन क्या बनाएगा। उन्होंने केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकार को लेकर कहा कि यह बैलगाड़ी से ज्यादा तेज नहीं चल रही है।

अखिलेश यादव ने मोदी सरकार की शौचालय योजना पर तंज कस्ते हुए कहा कि हमें और आपको शौचालय में उलझा दिया। यह योजना ज्यादा से ज्यादा 15 हजार करोड़ रुपये की होगी। पता नहीं शौचालय पर सरकार का इतना जोर क्यों है।

अखिलेश ने आरोप लगाया कि शौचालय की योजना के बहाने भारत का न जाने कितना पैसा विदेशों में भेजा जा रहा है। अखिलेश यादव ने उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य में बलिया जिले को ओडीएफ करने का दावा किया गया था लेकिन अब सरकार ने खुद स्वीकार कर लिया कि एक हजार गांवों में ओडीएफ फर्जी बन गया। जिससे गांवों का ओडीएफ स्टेटस हटा दिया गया।

संविदाकर्मियों ने इस मांग को लेकर जताया विरोध, सांकेतिक प्रदर्शन

खुले में शौच मुक्त गांवों को बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा हुआ। अखिलेश यादव ने कहा कि इनवेस्टर्स मीट का क्या हुआ है। केंद्र और राज्य सरकारों को मिला लें तो बैलगाड़ी से ज्यादा तेज नहीं चल रही है सरकार।

LIVE TV