संविदाकर्मियों ने इस मांग को लेकर जताया विरोध, सांकेतिक प्रदर्शन

रिपोर्ट -नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के लोक बंधु हॉस्पिटल में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों में फार्मासिस्ट स्टाफ नर्स लैब टेक्नीशियन x-ray टेक्निशियन ईसीजी टेक्निशियन ओटी टेक्निशियन वार्ड आया डेंटल हाई डेंटिस्ट आदी लोग शामिल हुए।अपने सेवा विस्तार और पूर्ण रूप से एनएचएम में समायोजित किए जाने की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन।

लोक बंधु राज नारायण के करीब 80 कर्मचारियों ने आज 2 घंटे का सांकेतिक काम रोक कर प्रदर्शन किया व हाथ में काला फीता बांधकर विरोध किया। उनके द्वारा बताया गया कि अगर मांगें नहीं मानी गई तो आज व कल 2 घंटे का काम रोक कर प्रदर्शन किया जाएगा उसके बाद सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे।

प्रभारी मंत्री शाही ने दो दिवसीय दौरे के दौरान किया बाढ़ पीड़ित क्षेत्रो का दौरा

अस्पताल के अधीक्षक शहीद जमा ने बताया कि मैंने इन लोगों की बातें ऊपर अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से पहुंचा दिया है। इनके प्रदर्शन से अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थाई कर्मचारियों के कम होने के कारण इस स्थित का सामना करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

LIVE TV