पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ CBI की कार्रवाई, दर्ज हुई FIR

केंद्रीय जांच ब्योरो (सीबीआई) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ कथित रिश्वतखोरी मामले में आज यानी शनिवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। इसी के साथ सीबीआई के द्वारा मुंबई में 10 से अधइक अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई। गौरतलब है कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर वसूली के आरोप लगाकर हाई कोर्ट से सीबीआई जांच की मांग की थी।

बीते दिनों इस मामले में उच्च न्यायलय पांच अप्रैल को सीबीआई जांच के आदेश दे दिए थे जिसके बाद आज सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए अनिल देशमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यदि बात करें उच्च न्यायलय की तो उन्होंने आदेश देते हुए कहा था कि राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर जो आरोप लगे हैं, वह बेहद गंभीर हैं। इसी के साथ न्यायलय ने कहा कि अनिल देशमुख महाराष्ट्र के गृहमंत्री है और इस वजह से इज़ मामले की जांच निष्पक्ष होनी चाहिए।

LIVE TV