पूरी दुनिया में Gmail यूजर्स रहे परेशान,15 मिनट तक बनी रही समस्या…
पूरी दुनिया में करीब 15 मिनट ठप होने के बाद गूगल जीमेल फिर से काम कर रहा है।
बता दें भारतीय समयानुसार करीब 5 बजे जीमेल डाउन हुआ था।
जिसके बाद लोग अपना जीमेल अकाउंट लॉगिन नहीं कर पा रहे थे, हालांकि यह दिक्कत सिर्फ डेस्कटॉप वर्जन पर ही थी।
वहीं जिन लोगों ने पहले से लॉगिन कर रखा था, उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही थी, लेकिन नई लॉगिन करने पर 404 एरर आ रहा था।