चोरों ने घर को बनाया निशाना ज्वेलरी लेकर फरार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

रिपोर्ट- अनिल वर्मा।

लक्सर।  क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी व टप्पेबाजी की घटनाएं मुकामी पुलिस के लिए चुनौती बनीं हुई है। घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी बेखौफ हैं। इससे न केवल आम जन के सामाने समस्या बनी हुई है बल्कि पुलिस पर भी कई बड़े सवाल खड़े हो रहे है।

पुलिस

टप्पेबाजी व चोरी की घटनाएं इस तरह बढ़ रही हैं कि बीते कुछ महीनों में लगभग आधा दर्जन लोग टप्पेबाजी व चोरी के शिकार हो चुके हैं। एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर चोर व टप्पेबाजों ने लोगों के जेहन में भय पैदा कर दिया है। अधिकतर चोरी व टप्पेबाजी के सर्वाधिक शिकार वृद्ध या महिलाएं हो रहीं हैं।

अब नया मामला लक्सर के न्यामतपुर गाँव का सामने आ खड़ा हुवा है जहां चोरो ने अपने बेखोफ इरादों के चलते एक घर को निशाना बनाया है आपको बता दे कि रात लगभग 1 बजे कुछ चोर न्यामतपुर गांव निवासी अश्वेन्द्र के घर मे घुस आए जिसके चलते चोरो ने अलमारी से ज्वेलरी चुराई जिसमे 2 अंगूठी मंगल शुत्र कंगन और 5000 रु. की नगदी पर हाथ साफ कर दिया और फिर कमरे से बाहर सो रही अश्वेन्द्र की पत्नि पिंकी के कानों में पड़े सोने के झुमकों को खींच लिया जिससे महिला पिंकी घायल हो गई।

केंद्र सरकार के धारा 370 हटाए जाने के एतिहासिक कदम से हरिद्वार के लोगों में खासा उत्साह

पिंकी के शोर मचाने पर उसके पति अश्वेन्द्र जाग गए और चोर को दबोचने की कोशिश की मगर चोर हाथ छुड़ाकर खिड़की से कूदकर घर के पीछे गन्ने के खेत मे घुस गया। पीड़ितों ने खानपुर थानाध्यक्ष पर कॉल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुचकर मामले की जांच की और पीड़ितों के बयान नॉट किये मगर कुछ भी हाथ नही लगा पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है पीड़ितों की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है हालांकि पुलिस टप्पेबाजों व चोरी की कुछ घटनाओं का घुलासा न होने पर मामले में मीडिया से बचती नज़र आ रही है।

 

 

LIVE TV