केंद्र सरकार के धारा 370 हटाए जाने के एतिहासिक कदम से हरिद्वार के लोगों में खासा उत्साह
हरिद्वार। केन्द्र सरकार ने कश्मीर में लागू धारा 370 पर राज्यसभा में कल बिल पेश किया गया।
तभी से देश भर में खुशी का माहौल है।
बहादराबाद के स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। धारा 370 हटाने को लेकर ज्वालापुर देहात सेबभाजपा विधायक सुरेश राठौर भी काफी खुश है।
विधायक ने बहादराबाद स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और सभी ने इस उत्साह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
नहीं रहीं देश की शान सुषमा स्वराज, राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
विधायक सुरेश राठौर ने इस मौके पर कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद देश में त्यौहार जैसा माहौल है। आज का दिन देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। जिस तरह से कश्मीर में धारा 370 हटाकर दो केंद्र शासित प्रदेश बनाये गए है इससे स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार के लिए राष्ट्रवाद और अखंडता सबसे जरूरी है।
इससे कश्मीर की आम जनता और लोगों का भला होगा।