
रिपोर्ट:- नीरज सिंघल/सहारनपुर
पूरा मामला सहारनपुर के पुलिस लाइन का है, जहां आज एक युवक ने अपने ही सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हालांकि बताया जा रहा है. युवक अपने परिजनों से था नाराज़ लेकिन पुलिस जांच में जुटी है. मृतक युवक अपने पिता की जगह पुलिस में भर्ती होना था और अभी उसकी उम्र मात्र 18 वर्ष ही बताई जा रही है और वह आरक्षित में था.
मृतक के पिता जी सन 2014 में ऑन ड्यूटी एक्सपायर हुए थे जिसके बाद यह लोग पुलिस लाइन में ही रहते आ रहे थे मृतक युवक संसार सिंह शामली के कुडाना गांव का रहने वाला था। परिजनों की माने तो बीती रात भी मृतक संसार सिंह की कहासुनी अपने परिवार के लोगों से हुई थी जिसके बाद उसने इस कार्य को अंजाम दे दिया।
श्रम विभाग ने अयोध्या में किया सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, 8 मार्च पंजीकरण की अंतिम तिथि
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि एक सिपाही का बेटा यहां रहता था जिसके फादर की नौकरी के दौरान मृत्यु हो गई थी उन्हीं की जगह पर इस लड़के का अपॉइंटमेंट बहुत जल्दी होने वाला था लेकिन बीती रात अपने ही परिवार के साथ कहासुनी होने के बाद उसने फांसी लगा आत्महत्या कर ली. इस मामले की जांच अभी पुलिस द्वारा की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उन तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।