श्रम विभाग ने अयोध्या में किया सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, 8 मार्च पंजीकरण की अंतिम तिथि

Report:- रूपेश श्रीवास्तव/अयोध्या

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निर्देशन में बहुत महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है वह कन्या विवाह  सहायता योजना इसके अंतर्गत सामान्य रूप से जो भी पंजीकृत निर्माण श्रमिक होते हैं. उनको 55000 की सहायता दी जाती है.

लेकिन इस पर सरकार ने एक निर्णय लिया है कि सभी गरीब श्रमिकों के लिए पूरे मंडल स्तर पर एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाए ताकि मजदूरों को जो आए विवाह समारोह आयोजित करने में खर्च आता है. जो गरीब मजदूर है उसके लिए वह बहुत बड़ी धनराशि होती है उससे भी मुक्त करते हुए सरकारी सहयोग दिया जाए.

सामूहिक विवाह सम्मेलन

इसी को ध्यान में रखते हुए अयोध्या मंडल में 8 मार्च 2020 को एक सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है मंडल स्तर पर जिसमें कमिश्नर डीएम 5 जिलों के डीएम व सीडीओ की अध्यक्षता पर्यवेक्षण में पूरी कार्रवाई ब्लॉक स्तर पर सर्वे कराया जा रहा है जितने भी निर्माण श्रमिक हैं.

सूची ब्लाकों को उपलब्ध करा दी गई है वह सूची प्राप्त होने पर यथाशीघ्र ही यह आयोजन की तैयारी शुरू कर देंगे और 8 मार्च को इसमें पूर्ण आयोजन विवाह समारोह में शादी का मंडप भी होगा खाने पीने की व्यवस्था होगी सारा आयोजन होगा विधि विधान से शादी का आयोजन किया जाएगा मंडल स्तर पर 500 के आसपास जोड़ों का विवाह कराने का प्रयास है.

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बलिया में किया गंगा यात्रा का शुभारंभ

हर जिले से कम से कम 100 जोड़े हमारे पास रहे हम इन मजदूरों को इनकी बेटियों का कन्यादान करा सकें एक बड़ी सहायता सरकार द्वारा 65000 रुपए नगद तथा वर एवं वधु को 5000 प्रत्येक को विवाह की पोशाक हेतु दी जाएगी सरकार द्वारा प्रस्तावित है अधिक जानकारी के लिए कन्या विवाह हेल्पलाइन नंबर 05278 – 222218 संपर्क बात कर सकते हैं

LIVE TV